टोक्यो ओलंपिक पर आईओसी के फैसले का समर्थन करेगा इंडोनेशिया
इंडोनेशिया ने कहा है कि टोक्यो ओलंपिक-2020 पर अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) जो भी निर्णय लेगी;
जकार्ता । इंडोनेशिया ने कहा है कि टोक्यो ओलंपिक-2020 पर अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) जो भी निर्णय लेगी, वह उसका समर्थन करेगा। इंडोनेशिया ओलंपिक समिति (केओआई) के प्रमुख राजा साप्ता ओक्तोहारी ने कहा, "हमारा रुख आईओसी द्वारा लिए गए निर्णय का समर्थन करना है क्योंकि हमारा मानना है कि आईओसी खिलाड़ियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देगा।"
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ओक्तोहारी ने कहा कि इंडोनेशिया अभी भी खेलों के इस सबसे बड़े महाकुम्भ में भाग लेने के लिए तैयार है।
टोक्यो ओलंपिक-2020 का आयोजन 24 जुलाई से नौ अगस्त तक होना है। लेकिन, कुछ देशों ने कहा है कि वे कोरोनावायरस के कारण इन खेलों में भाग नहीं लेंगे।
इंडोनेशिया में कोरोनावायरस के कारण अब तक 49 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इसके 579 मामले सामने आ चुके हैं।