भारत-मोरक्को ने सड़क तथा जल संसाधन क्षेत्र समझौते पर किया हस्ताक्षर

 भारत और मोरक्को ने सड़क तथा जल संसाधन क्षेत्र में परस्पर सहयोग के लिए एक समझौते पर आज यहां हस्ताक्षर किए;

Update: 2017-12-14 17:34 GMT

नयी दिल्ली।  भारत और मोरक्को ने सड़क तथा जल संसाधन क्षेत्र में परस्पर सहयोग के लिए एक समझौते पर आज यहां हस्ताक्षर किए।

दोनों देशों के बीच यह समझौता सड़क परिवहन तथा राजमार्ग एवं जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी और मोरक्को के परिवहन तथा जल संसाधन मंत्री अब्देलकर अमरा की मौजूदगी में किया गया।

समझौता इंस्टीच्यूट ऑफ ट्रेंनिंग इन इंजिन एंड रोड मेंटेनेंस मोरक्को तथा इंडियन अकादमी ऑफ रोड इंजीनियर्स, जल संसाधान क्षेत्र में सहयोग तथा नेशनल पोर्ट एजेंसी में परस्पर प्रशिक्षण एवं सहयोग के लिए किया गया।

श्री गडकरी ने इस मौके पर भारत आए मोरक्को के प्रतिनिधि मंडल का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ढांचागत विकास को सबसे ज्यादा महत्व दे रहे हैं और इसके तहत भारत में सड़क परिवहन तथा जल संसाधन क्षेत्र में बड़े स्तर पर विकास कार्य किए जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोरक्को के आर्थिक विकास में भारत सहयोग करने का इच्छुक है। 

Full View


 

Tags:    

Similar News