इंदिरा की पोती हूं, सच बोलने से नहीं डरती: प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पोती है और सच बोलने से कभी डरती नहीं है;

Update: 2020-06-26 12:12 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पोती है और सच बोलने से कभी डरती नहीं है इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार को फ़िज़ूल की धमकियां देकर उन्हें डराने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट किया "जनता के एक सेवक के रूप में मेरा कर्तव्य उत्तर प्रदेश की जनता के प्रति है और वह कर्तव्य सच्चाई को उनके सामने रखने का है। किसी सरकारी प्रॉपगैंडा को आगे रखना नहीं है। उत्तर प्रदेश सरकार अपने अन्य विभागों द्वारा मुझे फिज़ूल की धमकियाँ देकर अपना समय व्यर्थ कर रही है..जो भी कार्यवाही करना चाहते हैं, बेशक करें।"

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव ने कहा " मैं सच्चाई सामने रखती रहूँगी। मैं इंदिरा गांधी की पोती हूँ, कुछ विपक्ष के नेताओं की तरह भाजपा की अघोषित प्रवक्ता नहीं।"

 

Full View

Tags:    

Similar News