इंडिगो की वेबसाइट हिंदी में भी

देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने छोटे तथा मझौले शहरों के ग्राहकों को लुभाने के लिए आज अपनी हिंदी वेबसाइट लॉन्च की;

Update: 2020-02-10 17:50 GMT

नयी दिल्ली । देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने छोटे तथा मझौले शहरों के ग्राहकों को लुभाने के लिए आज अपनी हिंदी वेबसाइट लॉन्च की।

कंपनी ने आज बताया कि उसकी हिंदी वेबसाइट पर उड़ानों, छूट तथा ऑफर के बारे में जानकारी और बुकिंग की सुविधा पूरी तरह हिंदी में होगी। देश में मार्च 2019 में 63.70 करोड़ इंटरनेट इस्तेमालकर्ता थे। इंटरनेट पर हिंदी में कंटेेंट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 2018-19 में 94 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी। इसी को ध्यान में रखते हुये क्षेत्रीय भाषा के ग्राहकों को लुभाने के लिए हिंदी में वेबसाइट शुरू की गयी है।

इंडिगो के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विलियम बोल्टर ने कहा कि हिंदी में वेबसाइट शुरू करना सरकार के इस विज़न के अनुरूप है कि सभी भारतीयों को हवाई यात्री का विकल्प उपलब्ध हो।


Full View

Tags:    

Similar News