भारत की एकता की विरासत इसकी विविधता में, इसे बरकरार रखना चाहिए : ममता
अयोध्या में भव्य राम मंदिर के 'भूमिपूजन' समारोह के दिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि देश ने हमेशा विविधता में एकता की विरासत को बरकरार रखा है।;
कोलकाता | अयोध्या में भव्य राम मंदिर के 'भूमिपूजन' समारोह के दिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि देश ने हमेशा विविधता में एकता की विरासत को बरकरार रखा है। ममता ने ट्वीट किया, "हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, आपस में हैं भाई-भाई! मेरा भारत महान, महान हमारा हिंदुस्तान।"
Hindu Muslim Sikh Isaai
Aapas mein hain Bhai Bhai!
Mera Bharat Mahaan,
Mahaan Hamara Hindustan.
Our country has always upheld the age-old legacy of unity in diversity, and we must preserve this to our last breath! (1/2)
उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने हमेशा विविधता में एकता की सदियों पुरानी विरासत को बनाए रखा है। ममता ने कहा, "हमें अपनी आखिरी सांस तक इसकी जरूर रक्षा करनी चाहिए।"