भारतीय लड़कियों ने पांच पदक किए पक्के

भारत की पांच मुक्केबाजों अंकुषिता बोरो, शशि चोपड़ा, साक्षी, नीतू और ज्योति ने बुधवार को आईबा महिला विश्व युवा मुक्केबाजी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंच कर देश के लिए पांच पदक पक्के कर दिए;

Update: 2017-11-22 22:08 GMT

गुवाहाटी। भारत की पांच मुक्केबाजों अंकुषिता बोरो, शशि चोपड़ा, साक्षी, नीतू और ज्योति ने बुधवार को आईबा महिला विश्व युवा मुक्केबाजी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंच कर देश के लिए पांच पदक पक्के कर दिए। 

स्थानीय मुक्केबाज अंकुषिता का मुक़ाबला देखने के लिए उनका पूरा परिवार और गांव के लोग मौजूद थे। अंकुषिता की बहन तबियत ख़राब होने के बावजूद यह मुक़ाबला देखने पहुंची। अंकुषिता ने किसी को निराश नहीं किया। भारतीय मुक्केबाज ने लाइट वेलटर (64) वर्ग में इटली की निकौली रेबेका को 3:2 से हराया। मुक़ाबला जीतते ही अंकुषिता की आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने रेबेका से कुछ महीने पहले बुल्गारिया के सोफिया में मिली हार का बदला चुका लिया। 

भारत के हाई परफॉरमेंस निदेशक राफेल बेर्गमासको उस समय बहुत खुश नजर आये जब शशि और साक्षी ने अपने मुक़ाबले सर्वसम्मति से जीत लिए। फैदर वेट (57) में शशि चोपड़ा ने कजाकिस्तान की अबिलखान सांदूगश को 5:0 से पराजित किया। 

बैंटम वेट (54) में साक्षी ने चीन की लू जिया को हराया। रेफरी ने यह मुक़ाबला रोक कर साक्षी को विजेता घोषित किया। लाइट फ्लाई वेट (45-48) में नीतू ने जर्मनी की क्लोत्ज़र मैक्सी को 5:0 से पीट दिया जबकि फ्लाई वेट (51) में ज्योति ने इटली की मारचीस जिओवाना को 5:0 से धो दिया।

एक अन्य भारतीय मुक्केबाज निहारिका गोनेला को हालांकि इंग्लैंड की जॉर्जिया ओ कोनोर से मिडल वेट (75)में 0-5 से हार का सामना करना पड़ा।

Full View

Tags:    

Similar News