भारतीय किसान संघ ने विश्‍व व्यापार संगठन के मंत्री स्तरीय सम्मेलन में नरेंद्र मोदी सरकार के रुख को सराहा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े किसानों के सबसे बड़े संगठन भारतीय किसान संघ ने विश्‍व व्यापार संगठन के मंत्री स्तरीय सम्मेलन में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के रुख की सराहना की है

Update: 2024-03-12 04:30 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े किसानों के सबसे बड़े संगठन भारतीय किसान संघ ने विश्‍व व्यापार संगठन के मंत्री स्तरीय सम्मेलन में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के रुख की सराहना की है।

भारतीय किसान संघ ने कहा कि विश्‍व व्यापार संगठन द्वारा अबू धाबी में आयोजित मंत्री स्तरीय सम्मेलन में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए देश के किसानों एवं मछुआरों के हितों की रक्षा की गई है।

भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र ने मोदी सरकार के स्टैंड की तारीफ करते हुए बताया कि मंत्री स्तरीय सम्मेलन में भारत सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल शामिल हुए थे, जिसमें गोयल ने देश में खाद्यान्न सुरक्षा के लिए पर्याप्त खाद्यान्नों का भंडारण और उसके लिए किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदी करना, मछुआरों के लिए आर्थिक सहायता देने जैसे विषयों पर भारत सरकार के दृढ़ निश्चय को विश्व के समक्ष रखा है।

उन्होंने कहा कि इसे अन्य देशों का समर्थन मिलना भारत की कूटनीतिक जीत को प्रदर्शित करता है। उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार के इस निर्णय के साथ देश का सबसे बड़ा किसान संगठन भारतीय किसान संघ उनके साथ है।

भारतीय किसान संघ की मांग रही है कि बाजार के भाव नियंत्रण के साथ-साथ आयात-निर्यात नीति किसान हितैषी बने, जिसका ध्यान रखते हुए भारत सरकार ने प्याज एवं गैर बासमती चावल के निर्यात पर जारी प्रतिबंधों के बीच बांग्लादेश को 50 हजार टन प्याज, संयुक्त अरब अमीरात को 14,400 हजार टन प्याज और तंजानिया को 30 हजार टन गैर बासमती चावल के निर्यात की अनुमति दी।

निर्यात पर प्रतिबंध के बीच में भारत सरकार का यह निर्णय देश के प्याज व गैर बासमती उत्पादक किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।

Full View

Tags:    

Similar News