12 अक्टूबर को दिल्ली में विशाल रैली आयोजित करे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी(भाकपा) ‘देश बचाओ-संविधान बचाओ‘ के नारे के तहत देश के चारों कोनों से चार जत्थे निकालेगी और आगामी 12 अक्तूबर को दिल्ली में विशाल रैली आयोजित करेगी;
सिरसा। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी(भाकपा) ‘देश बचाओ-संविधान बचाओ‘ के नारे के तहत देश के चारों कोनों से चार जत्थे निकालेगी और आगामी 12 अक्तूबर को दिल्ली में विशाल रैली आयोजित करेगी।
भाकपा की राष्ट्रीय सचिव अमरजीत कौर ने आज यहां पार्टी की प्रदेश परिषद की बैठक के बाद एक पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रैली में केंद्र की भाजपा सरकार की कथित जनविरोधी एवं साम्प्रदायिक नीतियों के विरूद्ध धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक एवं वाम दलों का व्यापक मोर्चा बनाने का प्रयास तेज किया जाएगा ताकि केंद्र सरकार को सत्ता से हटाया जा सके।
इस अवसर पर भाकपा के हरियाणा प्रदेश सचिव दरियाव सिंह कश्यप, सह-सचिव तिलकराज विनायक और जिला सचिव जगरूप सिंह तथा पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे।
सुश्री कौर ने कहा कि ‘अच्छे दिन आएंगें ‘ तथा ' सबका साथ-सबका विकास ‘का नारा देकर चार साल पहले भाजपा सरकार सत्ता में आई थी लेकिन अच्छे दिन कथित तौर पर केवल बड़े पूंजीपति घरानों और कॉर्पोरेट के ही आए हैं। उन्होंने दावा किया कि देश में बेरोजगारी चरम पर है तथा नोटबंदी और जीएसटी ने करोड़ों रोजगार समाप्त करने का काम किया है।
सौ दिन में महंगाई रोकने वाली इस सरकार के कार्यकाल में महंगाई आसमान छू रही है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली ठप्प हो गई है। देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।
माकपा राष्ट्रीय सचिव ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार देश में श्रम कानूनों का मालिकों में हक में बदलाव कर रही है। उन्होंने कहा कि देश की अन्य ज्वलंत समस्याओं को लेकर पार्टी आगामी एक से 14 अगस्त तक देशभर में जन-जागरण अभियान चलाकर केंद्र और हरियाणा की भाजपा सरकारों की कथित जनविरोधी नीतियों से जनता को अवगत कराएगी तथा इन्हीं मुद्दों को लेकर देश के चारों कोनों से चार जत्थे जन-जागरण चलाते हुए 12 अक्तूबर को भाकपा की दिल्ली में होने वाले रैली में शामिल होंगे।