एशियन गेम्स 2023 में भारतीय एथलीटों ने रचा नया इतिहास, हासिल किए 100 पदक, पीएम मोदी ने दी बधाई

एशियन गेम्स 2023 में भारत ने इतिहास रच दिया। भारतीय खिलाड़ियों ने पहली इस प्रतियोगिता में अपने 100 मेडल जीत लिए हैं;

Update: 2023-10-07 09:57 GMT

हांगझोउ। एशियन गेम्स 2023 में भारत ने इतिहास रच दिया। भारतीय खिलाड़ियों ने पहली इस प्रतियोगिता में अपने 100 मेडल जीत लिए हैं। 7 अक्टूबर की सुबह भारत के लिए मेडल की बौछार लेकर आई जहां तीरंदाजी में कंपाउंड महिला व्यक्तिगत मैच में ज्योति सुरेखा वेन्नम और अदिति गोपीचंद स्वामी ने क्रमशः गोल्ड और ब्रांज जीता।

फिर कंपाउंड पुरुष व्यक्तिगत गोल्ड मेडल मैच में ओजस प्रवीण देवतले और अभिषेक वर्मा की जोड़ी एक दूसरे के आमने-सामने थी. ओजस प्रवीण देवतले ने गोल्ड और अभिषेक ने सिल्वर जीत लिया। ये भारत के लिए आर्चरी में छठा गोल्ड था।

इसके बाद महिला कबड्डी टीम ने चाइनीज ताइपे को हराकर एक और गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया। भारतीय महिला टीम ने 26-25 से ये मैच जीता। इसके साथ ही भारत ने अपने पदकों की संख्या को 100 कर दिया। अभी तक भारत ने 25 गोल्ड, 35 सिल्वर, 40 ब्रांज सहित 100 मेडल जीत लिए हैं। भारत ने जकार्ता में 16 गोल्ड, 23 सिल्वर और 31 ब्रांज जीते थे। इसके अलावा भारत के पास क्रिकेट में भी एक और गोल्ड पक्का करने का भरपूर मौका है क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम आज गोल्ड मेडल इवेंट में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला करने उतरेगी।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए ट्वीट किया। पीएम ने खुले दिल से इस उपलब्धि पर बधाई दी और 10 अक्टूबर को एशियन गेम्स 2023 के भारतीय दल के लिए प्रोग्राम आयोजित करने का भी ऐलान कर दिया।

Full View

Tags:    

Similar News