ड्रग जागरूकता के लिए फंड जुटा रही भारतीय-अमेरिकी सुंदरी
एक भारतीय-अमेरिकी छात्रा, जिन्हें मिस वल्र्ड अमेरिका वाशिंगटन के खिताब से नवाजा गया, वह आत्महत्या व ड्रग के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए फंड एकत्र कर रही;
वाशिंगटन। एक भारतीय-अमेरिकी छात्रा, जिन्हें मिस वल्र्ड अमेरिका वाशिंगटन के खिताब से नवाजा गया, वह आत्महत्या व ड्रग के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए फंड एकत्र कर रही हैं। इंडिया वेस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, मिस अमेरिका 2019 में पांच अवॉर्ड पाने वाली 23 वर्षीय सैनी ने बुधवार को बयान दिया, "अपने समुदाय के लिए काम करना गर्व की बात है। मुझे आशा है कि हर कोई वक्त निकाल कर अपने स्थानीय स्कूल, शहरों के हॉल में जाएंगे और हमारे विश्व के सुधार का हिस्सा बनेंगे।"
सैनी यह काम स्थानीय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई संगठनों के साथ मिलकर कर रही हैं।
एक बयान के अनुसार, ड्रग से हर दिन करीब 129 लोगों की जान जाती है।
सैनी ने कहा, "मैं स्कूली छात्रों से बात करने वाली हूं कि कभी भी ड्रग को आजमाने के बारे में न सोंचे, ताकि वे ड्रग से मुक्त रहकर अपनी जिंदगी जी सकें।"