शिखर के तूफ़ान और भुवी के पंजे से जीता भारत
भारत ने पांच विकेट पर 203 रन का मजबूत स्कोर बनाया जो भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्वंटी 20 में सर्वाधिक स्कोर था;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-19 01:13 GMT
जोहानसबर्ग। ओपनर शिखर धवन की 39 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों से सजी 72 रन की शानदार पारी और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (24 रन पर पांच विकेट) के पंजे के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले ट्वंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को 28 रन से पीट कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
भारत ने पांच विकेट पर 203 रन का मजबूत स्कोर बनाया जो भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्वंटी 20 में सर्वाधिक स्कोर था।
भारत ने फिर भुवनेश्वर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट पर 175 रन पर रोक दिया।
भारत ने इस तरह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले आठ मैचों में सातवीं जीत हासिल कर ली।