चीन को चिकित्सा आपूर्ति भेजेगा भारत
भारत इस सप्ताह के अंत में चीन के सीओवीआईडी-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में उसके समर्थन में राहत उड़ान के जरिए वुहान को चिकित्सा आपूर्ति की खेप भेजेगा;
नई दिल्ली/बीजिंग। भारत इस सप्ताह के अंत में चीन के सीओवीआईडी-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में उसके समर्थन में राहत उड़ान के जरिए वुहान को चिकित्सा आपूर्ति की खेप भेजेगा।
बीजिंग में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, "इसकी वापसी उड़ान पर सीमित संख्या में भारतीय हुबेई प्रांत के वुहान से भारत जा सकेंगे।"
राजदूत विक्रम मिसरी ने कहा, "आने वाले विमान में क्षमता व जगह की उपलब्धता के मद्देनजर भारत अपने पड़ोसी राष्ट्रों के नागरिकों को सवार होने की सुविधा देने को इच्छुक है।"
उन्होंने कहा कि जो इच्छुक हो दूतावास से संपर्क करे।
बहुत से भारतीय नागरिक वर्तमान में हुबेई में है, जो भारत लौटना चाहते है। वे बीते दो हफ्तों से दूतावास से संपर्क में हैं।
हाल में एयर इंडिया की दो उड़ानों से 643 भारतीयों व सात मलेशियाई लोगों को वुहान से लाया गया।