भारत, विंडीज के खिलाड़ी तीसरे वनडे के लिए ओडिशा पहुंचे
भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रविवार को यहां बाराबाती स्टेडियम में होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे मैच के लिए आज भुवनेश्चवर पहुंच गए
By : एजेंसी
Update: 2019-12-19 17:51 GMT
भुवनेश्वर। भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रविवार को यहां बाराबाती स्टेडियम में होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे मैच के लिए आज भुवनेश्चवर पहुंच गए। दोनों टीमों के खिलाड़ी विशाखापट्टनम से बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे।
हवाई अड्डा पहुंचने के बाद वे सीधे माईफेयर होटल पहुंचे जहां उनका शानदार स्वागत किया गया।
भारत और वेस्टइंडीज की टीम शक्रवार को बाराबाती स्टेडियम में जाएंगी, जहां वे अभ्यास सत्र में भाग लेंगे और पिच का मुआयना करेंगे।
पुलिय आयुक्त ने इस मैच के लिए भुवनेश्वर और कटक में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं।
दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी पर चल रही है और रविवार को जो टीम जीतेगी वह सीरीज अपने नाम कर लेगी।