मालदीव के राष्ट्रपति चुनाव परिणामों का भारत ने किया स्वागत

भारत ने मालदीव में हुए राष्ट्रपति चुनावों के प्रारंभिक परिणाम का स्वागत किया है और पड़ोसी पहले की नीति पर चलते हुए मालदीव के साथ साझेदारी को अधिक मज़बूत करने का इरादा जताया है;

Update: 2018-09-24 13:27 GMT

नयी दिल्ली। भारत ने मालदीव में हुए राष्ट्रपति चुनावों के प्रारंभिक परिणाम का स्वागत किया है और पड़ोसी पहले की नीति पर चलते हुए मालदीव के साथ साझेदारी को अधिक मज़बूत करने का इरादा जताया है। 

विदेश मंत्रालय ने आज यहां एक बयान में कहा कि हम मालदीव में तीसरे राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया के सफलतापूर्वक संपन्न होने का स्वागत करते हैं जिसमें प्रारंभिक सूचना के अनुसार  इब्राहिम मोहम्मद सोलिह विजयी रहे हैं। हम सोलिह को उनकी जीत की शुभकामनाएं देते हैं और उम्मीद करते हैं कि चुनाव आयोग जल्द से जल्द इस परिणाम की आधिकारिक रूप से पुष्टि करेगा।

बयान में कहा गया कि यह चुनाव ना केवल मालदीव में लोकतांत्रिक ताकतों की जीत है बल्कि लाेकतांत्रिक मूल्यों एवं कानून के राज के प्रति देश के लोगों के दृढ़ विश्वास का भी परिचायक है। हमारी पड़ोसी पहल की नीति पर चलते हुए भारत मालदीव के साथ अपनी साझेदारी को मज़बूत बनाने के लिए मिलकर निकटता से काम करने का इच्छुक है।

मालदीव में राष्ट्रपति चुनावों की मतगणना के बाद वहां के विदेश मंत्रालय ने माले में एक बयान जारी करके इसकी जानकारी दी है कि मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार सोलिह कुल एक लाख 34 हजार 616 वोट हासिल करके विजयी रहे हैं जबकि मालदीव प्रोग्रेसिव पार्टी के उम्मीदवार और निवर्तमान राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम को 96 हजार 132 वोट लेकर पराजित हुए हैं। देश में कल हुए चुनावों में 89.22 प्रतिशत लोगों ने मतदान करके देश की सत्ता से निवर्तमान राष्ट्रपति को सत्ता से बेदखल किया है। 

मालदीव राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम की आधिकारिक घोषणा सात दिनों के भीतर यानी 30 सितंबर के पहले की जाएगी और नये राष्ट्रपति एवं नये उपराष्ट्रपति के 17 नवंबर को शपथ लेने की संभावना है।

Full View

Tags:    

Similar News