विश्व कप : भारत ने बांग्लादेश को दिया 315 रनों का लक्ष्य

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने यहां एजबेस्टन मैदान पर आज बांग्लादेश के साथ आईसीसी विश्व कप-2019 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया;

Update: 2019-07-02 18:55 GMT

बर्मिघम। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने यहां एजबेस्टन मैदान पर आज बांग्लादेश के साथ आईसीसी विश्व कप-2019 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने इस मैच में कुलदीप यादव की जगह भुवनेश्वर कुमार को और केदार जाधव की जगह दिनेश कार्तिक को अंतिम एकादश में शामिल किया है। 

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ एजबेस्टन, बर्मिंघम में 45 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

रोहित शर्मा इस विश्व कप में बनाने वाले पहले  बल्लेबाज बने है 

बांग्लादेश ने रुबेल हुसैन और शब्बीर रहमान को अंतिम एकादश में मौका दिया है। 

टीमें : 

भारत : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, मुश्फीकुर रहमान, लिटन दास, शब्बीर रहमान, मोसद्दक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, रुबेल हुसैन। 

Full View

Tags:    

Similar News