भारत अंडर-19 ने भी जीता एशिया कप
शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद हर्ष त्यागी की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 144 रन के बड़े अंतर से रौंद कर अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-07 23:23 GMT
ढाका। शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद लेफ्ट आर्म स्पिनर हर्ष त्यागी (38 रन पर छह विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को रविवार को 144 रन के बड़े अंतर से रौंद कर अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
भारत अंडर-19 टीम ने अपनी सीनियर टीम की कामयाबी को दोहरा दिया जिसने हाल में बंगलादेश को तीन विकेट से हराकर एशिया कप जीता था।
भारत ने फाइनल में 50 ओवर में तीन विकेट पर 304 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद श्रीलंका को 38.4 ओवर में 160 रन पर ढेर कर दिया।