भूटान को 4,500 करोड़ का योगदान देगा भारत

भारत ने भूटान की 12वीं पंचवर्षीय योजना के लिए 4,500 करोड़ रुपये का योगदान देने की आज घोषणा की;

Update: 2018-12-28 18:41 GMT

नयी दिल्ली। भारत ने भूटान की 12वीं पंचवर्षीय योजना के लिए 4,500 करोड़ रुपये का योगदान देने की आज घोषणा की और उसके विकास, सफलता एवं खुशहाली के लिए हमेशा सहयोग का संकल्प दोहराया। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अौर भूटान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग के बीच यहाँ हैदराबाद हाउस में हुई प्रतिनिधिमंडल स्तर की द्विपक्षीय बैठक में ये निर्णय लिये गये।

लोटे भारत-भूटान के राजनयिक संबंधों की स्वर्ण जयंती वर्ष में इस यात्रा पर गुरुवार को यहाँ पहुँचे थे। बैठक के बाद श्री मोदी ने अपने वक्तव्य में भूटान में हाल ही में संपन्न चुनावों में जीत के लिए लोटे को बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में भूटान सफ़लता और ख़ुशहाली की राह पर प्रगति करता रहेगा।

प्रधानमंत्री ने बताया कि भूटान के प्रधानमंत्री ने उन्हें “नैरोइंग दि गैप” विज़न के बारे में विस्तार से जानकारी दी जो भारत के “सबका साथ, सबका विकास” से मेल रखता है। डॉ. लाेटे ने एक खुशखबरी भी दी है कि भूटान सरकार ने शीघ्र ही रूपे कार्ड को लॉन्च करने का निर्णय लिया है। इससे दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों को और अधिक बल मिलेगा।

मोदी ने कहा, “मैंने प्रधानमंत्री लोटे को आश्वस्त किया है कि भूटान के विकास में भारत हमेशा की तरह एक भरोसेमंद मित्र और साझेदार की भूमिका निभाएगा।”

उन्होंने कहा कि भूटान की 12वीं पंचवर्षीय योजना में भारत 4,500 करोड़ रुपये का योगदान देगा। यह योगदान भूटान की आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं के अनुरूप होगा।

Full View

Tags:    

Similar News