भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 399 रनों का लक्ष्य

भारत ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट में चौथे दिन आज अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 106 रन पर घोषित कर ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य रखा;

Update: 2018-12-29 11:45 GMT

मेलबोर्न। भारत ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट में चौथे दिन आज अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 106 रन पर घोषित कर ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य रखा। भारत को पहली पारी में 292 रन की बढ़त मिली थी।

भारत ने सुबह पांच विकेट पर 54 रन से आगे खेलना शुरू किया। ओपनर मयंक अग्रवाल ने 28 और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने छह रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। दोनों स्कोर को 83 रन तक ले गए।

दोनों ने सुबह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना किया और भारत की पारी को आगे बढ़ाये रखा।
पहली पारी में 76 रन बनाने मयंक दूसरी पारी में भी अर्धशतक बनाने से चार रन दूर रह गए। मयंक ने 102 गेंदों पर 42 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए।

मयंक को पैट कमिंस ने बोल्ड किया। कमिंस का इस पारी में यह पांचवां विकेट था। भारत का छठा विकेट 83 के स्कोर पर गिरा।

रवींद्र जडेजा पांच रन बनाने के बाद सातवें बल्लेबाज के रूप में टीम के 100 के स्कोर पर आउट हुए। जडेजा को कमिंस ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच कराया।

पंत के आठवें बल्लेबाज के रूप में 106 के स्कोर पर आउट होते ही कप्तान विराट कोहली ने भारत की दूसरी पारी घोषित कर दी। पंत को जोश हेजलवुड ने विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच कराया।

पंत ने 43 गेंदों पर 33 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। भारत की दूसरी पारी 37.3 ओवर तक चली।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कमिंस 11 ओवर में 27 रन पर छह विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। हेजलवुड ने 10.3 ओवर में 22 रन पर दो विकेट हासिल किये।

Full View

Tags:    

Similar News