पाकिस्तान के छल को भारत ने हर बार किया छलनी : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पाकिस्तान कश्मीर को लेकर शुरू से ही छल करता रहा है लेकिन भारत ने हर बार उसके छल को छलनी किया है और उसे मुंहतोड़ जवाब दिया है;

Update: 2019-07-28 01:18 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पाकिस्तान कश्मीर को लेकर शुरू से ही छल करता रहा है लेकिन भारत ने हर बार उसके छल को छलनी किया है और उसे मुंहतोड़ जवाब दिया है।

श्री मोदी ने शनिवार को यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम में करगिल विजय की 20वीं साल गिरह पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान 1947 से ही कश्मीर को लेकर छल करता आ रहा है और उसने जब भी कोई छल किया है भारत ने उसके हर छल को छलनी किया है।

करगिल युद्ध के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शब्दों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि इस युद्ध में पाकिस्तान को भारतीय जांबाजों ने धूल चटा दी थी तो तब श्री वाजपेयी ने कहा था कि पाकिस्तान को लग रहा था कि वह करगिल के माध्यम से भारत पर दबाव बनाएगा। उसे लगता था कि भारत विरोध प्रतिरोध करेगा और तनाव से दुनिया डर जाएगी, कुछ लोग पंचायत करेंगे और नयी रेखा खिंचेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भारत के जांबाजों ने उसे करारा जवाब दिया और उनकी वीरता पाकिस्तान पर भारी पड़ गयी।

उन्होंने कहा कि भारत कभी आक्रांता नहीं रहा और हमने हमेशा मानवता के हित में शांति को महत्व दिया है। अटल जी ने पाकिस्तान के साथ शांति की जो अनूठी पहल की थी उसने भारत के लिए पूरी दुनिया का नजरिया ही बदल दिया था। विश्व शांति के लिए भारत के लाखों सैनिकों ने बलिदान दिया है और उनके बलिदान की कहानी इजराइल से लेकर फ्रांस सहित दुनिया के विभिन्न देशों में फैली हुई है।

पाकिस्तान का नाम लिये बिना श्री मोदी ने कहा कि युद्ध में पराजित लोग छद्म युद्ध में लगे हैं और आतंकवाद को बढावा दिया जा रहा है। आतंकवाद की चुनौती से निपटने के लिए मानवता में भरोसा रखने वाली शक्तियों को सेनाओं के साथ खड़ा होना होगा। 

Full View

Tags:    

Similar News