भारत स्काउड एवं गाइड्स के पदाधिकारियों ने ली शपथ

हाल मे ही निर्वाचन प्रक्रिया के तहत भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ का जिला संघ का गठन किया गया;

Update: 2018-04-17 16:27 GMT

गरियाबंद। हाल मे ही निर्वाचन प्रक्रिया के तहत भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ का जिला संघ का गठन किया गया। जिसके नवनिर्वाचित जिला पदाधिकारियो को सोमवार को जनपद के सभाकक्ष मे जिला पर्यवेक्षक के.आर.कश्यप ने पद व कर्तव्य की शपथ दिलाई तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसके पूर्व कार्यकम मे पहुचते ही विधायक सहित सभी पदाधिकारियो का संघ की ओर से स्कार्प लगाकर स्वागत किया गया।     

संघ के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष राजिम विधायक संतोष उपाध्याय के साथ तीन पुरूष उपाध्यक्ष तथा तीन महिला उपाध्यक्षो के अलावा संघ के जिला सदस्यो, आजीवन सदस्यो तथा साधारण सदस्यो ने भी शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संतोष उपाध्याय ने कहा कि स्काउड गाइड मे जुड कर युवाओ मे देश, समाज के प्रति सौर्य और बलिदान भी भावना दिखती है।

समाज मे इनकी एक अलग छबी प्रदर्शित होती है जो हम सबको भी देश सेवा, समाज सेवा, अपने कर्तव्यो के निर्वहन की प्रेरणा देती हैं 

उन्होने कहा कि जिले मे संघ बेहतर ढंग से कार्य करेगा। डॉ अजय राव ने कहा कि संघ का प्रयास रहेगा कि जिला प्रदेश मे अग्रणी हो। यहां के युवाओ को अवसर देने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होने उम्मीद जताई कि विधायक के नेतृत्व मे बेहतर कार्य होगा। डॉ रामकुमार साहू एवं मिलेश्वरी साहू, जिला शिक्षा अधिकारी ओगरे ने भी संबोधित किया। 

भारत स्काउड एवं गाइडस के उद्देश्य और तौर तरीके
    कार्यक्रम के शुरूआत मे जिला पर्यवेक्षक के आर कश्यप ने भारत स्काउड और गाइड संघ के उददेश्य पर प्रकाश डालते हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को इसके तौर तरीको और परम्पराओ से अवगत कराया। और बताया कि यह विश्व का सबसे बडा संगठन है जिसकी स्थापना लार्ड माउटेंन ने भारत तथा दक्षिण अफ्रीका के ग्रामीण क्षेत्रो मे रहते यहां के संस्कृति से प्रभावित होकर की थी।

इसका उददेश्य युवाओ को देश सेवा के प्रति समर्पित करना है। इसके उद्देश्य बचपन से ही युवाओ मे देश प्रेम की भावना, समाज सेवा की भावना, अपने कर्तव्यो का पालन, दूसरो के प्रति अपने कर्तव्यो का ज्ञान तथा अपने जिम्मेदारियो का बोध कराते हुए देश सेवा के लिए तैयार करना हैं।

  कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अनिल चन्द्राकर, जिला संयोजक सूचना प्रकोष्ठ सागर मयाणी, लोमश तारक मकसूदन साहू, नंदू सिन्हा, हाईस्कुल प्राचार्य श्रीमति वंदना पांडेय, चंद्रकली वर्मा, श्रीमति शुक्ला मैडम भी उपस्थित रहे। 
 

Tags:    

Similar News