केरल के लिए आर्थिक मदद लेने से भारत का इंकार: थाईलैंड

 भारत में थाईलैंड के राजदूत चुटिंटॉर्न सैम गोंगसाकडी ने कहा है कि भारत ने बाढ़ प्रभावित केरल के लिए विदेशों से आर्थिक मदद लेने से इंकार कर दिया है;

Update: 2018-08-22 17:51 GMT

नई दिल्ली।  भारत में थाईलैंड के राजदूत चुटिंटॉर्न सैम गोंगसाकडी ने कहा है कि भारत ने बाढ़ प्रभावित केरल के लिए विदेशों से आर्थिक मदद लेने से इंकार कर दिया है।

चुटिंटॉर्न ने मंगलवार को ट्वीट किया, "अफसोस के साथ अनौपचारिक रूप से स्वीकार किया गया कि बाढ़ प्रभावित केरल के लिए भारत सरकार विदेशी चंदे को स्वीकार नहीं कर रहा है। भारत के लोग, हम दिल से आपके साथ हैं।"

Informally informed with regret that GOI is not accepting overseas donations for Kerala flood relief. Our hearts are with you the people of Bharat. https://t.co/b4iyc3aQez

— Ambassador Sam (@Chutintorn_Sam) 21 अगस्त 2018


 

इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने केरल बाढ़ राहत के रूप में 700 करोड़ रुपये मदद की पेशकश की थी। यूएई में केरल के हजारों लोग रहते हैं।

इसके अलावा मालदीव और कतर के भी केरल के लिए मदद करने का प्रस्ताव देने की खबरें आई थीं।

Full View

Tags:    

Similar News