भारत का ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तान पर किया एयर स्ट्राइक, 9 आतंकी ठिकनों को किया तबाह
पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर भारत ने स्ट्राइक की है;
नई दिल्ली। पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर भारत ने स्ट्राइक की है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कई ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना और वायु सेना द्वारा सटीक हमला करने वाले हथियारों का इस्तेमाल करके मध्य रात्रि एक संयुक्त अभियान चलाया गया।
इसके तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की गई है। भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया है। किसी भी सरकारी बिल्डिंग या फिर पाकिस्तान के किसी नागरिक को निशाना नहीं बनाया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात भर ऑपरेशन सिंदूर पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं। सभी 9 ठिकानों पर स्ट्राइक सफल रही: ANI को सूत्रों ने बताया pic.twitter.com/yZjJPuhYYy
रक्षा मंत्रालय ने कहा, “कुल मिलाकर, 9 स्थलों को निशाना बनाया गया है। हमारी कार्रवाई केंद्रित, मापी गई और प्रकृति में गैर-उग्र रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया है।
भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है। ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी।
हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। आज बाद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।”