अज़रबैजान के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है भारत: सुषमा स्वराज

 विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत और अजरबैजान के बीच द्विपक्षीय संबंध तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं;

Update: 2018-04-05 10:50 GMT

बाकू।  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत और अजरबैजान के बीच द्विपक्षीय संबंध तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं। 

स्वराज ने अजरबैजान के विदेश मंत्री ईल्मार माम्मदीरोव के साथ बैठक केे बाद कल मीडिया से बातचीत में कहा,“भारत विश्वसनीय, मजबूत, जीवंत और पारस्परिक रूप से लाभकारी साझेदारी बनाने के लिए अज़रबैजान के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

उन्होंने कहा,“मैंने विदेश मंत्री माम्मदिरोव के साथ विस्तृत और उपयोगी बातचीत की। हमने पारस्परिक हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों की पूरी श्रृंखला पर चर्चा की। हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति का जायजा लिया जो कि लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है।”

विदेश मंत्री ने भारत-अज़रबैजान द्विपक्षीय व्यापार पर संतोष जताते हुए कहा कि यह 2005 में पांच करोड़ अमरीकी डालर से बढ़कर 2017 में 46 करोड़ अमरीकी डॉलर हो गया है। दोनों पक्षों ने इसे क्षमता से कम होने की बात पर सहमति व्यक्त करते हुए इसे आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने की जरुरत बतायी। उन्होंने कहा,“ हमने संतुष्टि जतायी कि बाकू-त्बिलिसी-सेहान (बीटीसी) तेल पाइपलाइन को भूमध्य बंदरगाह तक खोलने के बाद, भारतीय तेल कंपनियां कच्चे तेल की वास्तविक मात्रा खरीद रही हैं।”

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने भी संबंधों पर जोर दिया। 

"India seeks to consolidate and strengthen its friendly relations with Azerbaijan." EAM @sushmaswaraj - full text of the Press Statement after bilateral meeting with Azerbaijan FM Mammadyarov at https://t.co/ZMSF0FI9HI pic.twitter.com/dT2ERyDoVM

— Raveesh Kumar (@MEAIndia) April 4, 2018


 

 

Tags:    

Similar News