भारत को सीरिया संकट के शीघ्र समाधान की उम्मीद : प्रणब

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सीरिया के संकट के समाधान की दिशा में किये जा रहे सभी प्रयासों का स्वागत किया है....;

Update: 2017-04-17 11:39 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सीरिया के संकट के समाधान की दिशा में किये जा रहे सभी प्रयासों का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि वहां के संकट का समाधान शीघ्र कर लिया जाएगा। श्री मुखर्जी ने सीरिया के राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर आज वहां के राष्ट्रपति बशर अल असद को दिये संदेश में कहा, सीरिया के राष्ट्रीय दिवस पर आपको और सीरिया के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही है। भारत और सीरिया के बीच गर्मजोशी से भरे सौहार्दपूर्ण पारम्परिक सम्बन्ध हैं। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और सीरिया में शांति और समृद्धि की कामना करता हूं। 

उन्होंने कहा कि कई साल के संघर्ष के दौरान हिंसा और जानमाल के नुकसान ने सीरिया को तबाह कर दिया है, जिसका हमें बहुत दुख है। उम्मीद है कि सीरिया के लोगों की भावनाओं को खयाल में रखते हुए कोई व्यापक राजनीतिक समाधान निकालने के लिए उसके नेतृत्व में किये जा रहे प्रयासों से हाल में शुरू की गयी राजनीतिक प्रक्रिया को सफलता मिलेगी। श्री मुखर्जी ने कहा कि यह संतोष की बात है कि भारत और सीरिया के बीच उच्चस्तरीय सार्थक आदान-प्रदान हो रहे हैं और इससे दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत होने की उम्मीद है। 
 

Tags:    

Similar News