भारत ने अनुच्छेद-370 हटाने के बारे में सुरक्षा परिषद को दी जानकारी
भारत ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य देशों रूस, अमेरिका, चीन, ब्रिटेन और फ्रांस के राजदूतों को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने तथा राज्य को दो केंद्रशासित हिस्सों मे;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-06 00:16 GMT
नई दिल्ली। भारत ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य देशों रूस, अमेरिका, चीन, ब्रिटेन और फ्रांस के राजदूतों को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने तथा राज्य को दो केंद्रशासित हिस्सों में बांटने के अपने फैसले के बारे में जानकारी दी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने इन पांच महाशक्तियों के अलावा कई अन्य देशों के राजनयिकों को भी जम्मू-कश्मीर से संबंधित फैसले के बारे में अवगत कराया।
सूत्रों के अनुसार विभिन्न देशों ने इस मामले में दिलचस्पी दिखाई थी। इसके बाद विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने पी-5 देशों सहित इन देशों के राजनयिकों को बुलाकर उन्हें पूरी जानकारी दी।