कोहली के शानदार शतक से भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 281 रनों का लक्ष्य

 कप्तान विराट कोहली (121) की शतकीय पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में जारी पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 281 रनों का लक्ष्य दिया है;

Update: 2017-10-22 17:46 GMT

मुंबई।  कप्तान विराट कोहली (121) की शतकीय पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में जारी पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 281 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अपने करियर का 200वां वनडे मैच खेल रहे कोहली के शानदार प्रदर्शन के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 280 रन बनाए। 

अपनी पारी में कोहली ने 125 गेंदें खेलीं और नौ चौके और दो छक्के लगाए। उन्होंने अपने करियर का 31वां वनडे शतक पूरा किया। कप्तान के अलावा, इस पारी में दिनेश कार्तिक ने 37 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा, टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक पाया। 

न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं सेंटनर और साउदी को एक-एक सफलता मिली।

कोहली के शानदार शतक पर वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर किया ट्वीट

After 200 games, Kohli has 8888 runs at sn average of 55.55 .
What a brilliant 121 this one was. 280 is a fighting total.#INDvNZ

— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 22, 2017

सहवाग के साथ-साथ दक्षिण अफ्रिका के र्पूव खिलाड़ी जोंटी रोड्स ने ट्वीट किया 

Great leaders take responsibility @imVkohli #topeffort #INDvNZ

— Jonty Rhodes (@JontyRhodes8) October 22, 2017

 

Tags:    

Similar News