IND vs NZ: भारतीय टीम से न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में हुई बड़ी चूक, 'रोहित ब्रिगेड' पर लगा भारी जुर्माना
भारतीय क्रिकेट टीम पर न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में बुधवार को पहले वनडे में धीमे ओवर रेट के लिए मैच फीस के 60 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है।;
नयी दिल्ली, 20 जनवरी: भारतीय क्रिकेट टीम पर न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में बुधवार को पहले वनडे में धीमे ओवर रेट के लिए मैच फीस के 60 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है। भारत यह मैच 12 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है।
आईसीसी के मैच रेफरियों के एलीट पैनल के जवागल श्रीनाथ ने भारत पर निर्धारित समय में तीन ओवर पीछे रहने पर यह जुर्माना लगाया है।
आईसीसी के अनुसार हर ओवर के लिए मैच फीस के 20 प्रतिशत का जुर्माना लगाया जाता है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपना अपराध और सजा को स्वीकार कर लिया है इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी।
मैदानी अम्पायर अनिल चौधरी और नितिन मेनन, तीसरे अम्पायर के एन अनन्तपद्मनाभन और चौथे अम्पायर जयरामन मदनगोपाल ने ये आरोप लगाए हैं।
तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 21 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा।