राजनयिक उत्पीड़न मामले में भारत ने कड़ा एतराज जताया

पाकिस्तान में भारतीय राजनयिकों को डराने धमकाने और उनके उत्पीड़न के मामले में भारत ने आज पाकिस्तान विदेश मंत्रालय को एक संदेश(नोटे वर्बाले) भेजकर इस मामले में कड़ा एतराज जताया है

Update: 2018-03-19 02:07 GMT

नई दिल्ली। पाकिस्तान में भारतीय राजनयिकों को डराने धमकाने और उनके उत्पीड़न के मामले में भारत ने आज पाकिस्तान विदेश मंत्रालय को एक संदेश(नोटे वर्बाले) भेजकर इस मामले में कड़ा एतराज जताया है और पूरे घटनाक्रम की जांच करने तथा जांच रिपोर्ट के नतीजों को साझा करने का आग्रह किया है।

विदेश मंत्रालय के सूत्र ने यहां बताया“ हमने पाकिस्तान को इन घटनाओं की जांच करने( पाकिस्तान में कार्यरत भारतीय राजनयिकों के उत्पीड़न ) तथा इन्हें भविष्य में नहीं होने देने को सुनिश्चित करने और जांच रिपोर्ट के नतीजों को हमसे साझा करने का अाग्रह किया है।”

भारत सरकार का यह अारोप भी है कि पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग की बेवसाइट को बार बार ब्लाक किया जाता है जिससे मिशन के सामान्य कामकाज में बाधा आती है और उन्हें कईं तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कल भारत ने इस मामले में 12वां संदेश भेजा था और आज फिर इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग ने इस घटना का विराेध करते हुए पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय को एक संदेश भेजा है

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस वर्ष यह ऐसा 13वां संदेश है। आज भेजे गए संदेश में मिशन की वेबसाइट को ब्लाक करने समेत तीन घटनाओं का उल्लेख किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक भारतीय उच्चायोग में तैनात द्वितीय सचिव रैंक के एक भारतीय अधिकारी का कुछ अज्ञात लोगों ने एक कार से उस समय जबर्दस्त तरीके से बहुत नजदीक से पीछा किया गया जब वह चायखाना रेस्तरां जा रहे थे और इस मामले में मोबाइल फोन से वीडियो क्लिप भी बनाई गई थी।

Full View

Tags:    

Similar News