भारत ने इस साल के 2 महीनों में 57000 टन प्याज किया निर्यात : तोमर

भारत ने इस साल के शुरुआती दो महीने में 57,000 टन प्याज निर्यात किया है। यह जानकारी केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह ने मंगलवार को लोकसभा में एक लिखित जवाब में दी;

Update: 2021-03-09 23:26 GMT

नई दिल्ली। भारत ने इस साल के शुरुआती दो महीने में 57,000 टन प्याज निर्यात किया है। यह जानकारी केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह ने मंगलवार को लोकसभा में एक लिखित जवाब में दी। उन्होंने सदन को बताया कि प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटने के बाद इस साल जनवरी में 56,000 टन और फरवरी में 31,000 टन प्याज का निर्यात हुआ है, जबकि पिछले साल 14 सितंबर को आयात पर प्रतिबंध लगाए जाने से पहले औसतन हर महीने 2.18 लाख टन प्याज का निर्यात हो रहा था। सांसद डॉ. टी.आर. परिवेंधर और ए. गणेशमूर्ति द्वारा पूछे गए सवालों के लिखित जवाब में केंद्रीय कृषि मंत्री ने बताया कि पिछले साल 2019-20 के दौरान भारत ने 2,320.70 करोड़ रुपये मूल्य का 11.50 लाख टन प्याज का निर्यात किया।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 के लिए सरकार ने मूल्य स्थिरीकरण कोष (पीएसएफ) के तहत दो लाख टन प्याज का बफर स्टॉक बनाने की मंजूरी दी है, जबकि रबी सीजन 2020 में एक लाख टन प्याज का बफर स्टॉक बनाया गया था, जिसे प्याज के दाम को काबू में रखने के लिए बाजार में उतारा गया।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि दिसंबर 2020 में प्याज का अखिल भारतीय खुदरा मूल्य 44.33 रुपये प्रतिकिलो था, जबकि जनवरी में घटकर 38.59 रुपये प्रतिकिलो पर आ गया। हालांकि फरवरी में 44.08 रुपये प्रतिकिलो दर्ज किया गया।

उन्होंने पिछले साल प्याज के दाम को काबू करने के लिए सरकार द्वारा किए गए उपायों की भी जानकारी दी और बताया कि अक्टूबर के बाद बहुतायत मात्रा में प्याज का आयात हुआ। उन्होंने बताया कि दिसंबर के अंत तक 65, 546 टन प्याज का आयात किया गया।

Full View

Tags:    

Similar News