भारत कोई अतिरिक्त क्षेत्रीय महत्वाकांक्षा नहीं रखता : सैन्य प्रमुख रावत

भारत के सैन्य प्रमुख बिपिन रावत ने गुरुवार को कहा कि भारत 'अतिरिक्त-क्षेत्रीय महत्वाकांक्षा' नहीं रखता है, लेकिन देश हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और समृद्धि बरकरार रखने और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्;

Update: 2018-11-01 23:59 GMT

नई दिल्ली। भारत के सैन्य प्रमुख बिपिन रावत ने गुरुवार को कहा कि भारत 'अतिरिक्त-क्षेत्रीय महत्वाकांक्षा' नहीं रखता है, लेकिन देश हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और समृद्धि बरकरार रखने और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। जनरल रावत ने यहां 'इवोलविंग जीओ-पॉलिटिक्स ऑफ द इंडो-पेसेफिक रीजन-चैलेंजेज एंड प्रोस्पेक्ट्स' पर एक सेमिनार में कहा, "हमारी सुरक्षा नीति के दो मूल बुनियाद हैं-हमारे पास कोई भी अतिरिक्त-क्षेत्रीय महत्वाकांक्षा नहीं है और हम अपनी विचारधारा को किसी और पर लागू करने की इच्छा नहीं रखते।"

उन्होंने कहा कि भारत 'हितकर' बाह्य और आंतरिक सुरक्षा माहौल और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा, "भारत शांति को आगे बढ़ाने वाली सभी शक्तियों के साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र में नियम-आधारित व्यवस्था को बरकरार रखने और इसे मजबूत करने को लेकर प्रतिबद्ध है।"

Full View 

Tags:    

Similar News