भारत-द. अफ्रीका सीरीज के दौरान दर्शकों को दिखेगी अपोलो ऐप्टेरा एटी2 की पहली झलक

अपोलो टायर्स ने  ऑफ-रोड के शौकीन लोगों के लिए नए ऑल-टेरेन एसयूवी टायर्स-अपोलो ऐप्टेरा एटी2 के लॉन्च की घोषणा की।;

Update: 2019-09-12 17:33 GMT

नई दिल्ली । अपोलो टायर्स ने  ऑफ-रोड के शौकीन लोगों के लिए नए ऑल-टेरेन एसयूवी टायर्स-अपोलो ऐप्टेरा एटी2 के लॉन्च की घोषणा की। टेलीविजन पर इस हरफनमौला टायर की पहली झलक दर्शकों को भारत तथा दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली सीरीज के दौरान दिखेगी। रोमांच पसंद लोगों, खासकर ऑफ रोड राइडिंग पर निकलने वाले जुनूनी लोगों के बीच पैठ बना चुकी कम्पनी ने कहा है कि यह ऑल-टेरेन टायर अपोलो की मौजूदा ऐप्टेरा रेंज का ही हिस्सा है, जिसमें विशिष्ट हाईवे लक्जरी (एचएल), हाईवे टेरेन (एचटी), हाई परफॉर्मन्स (एचपी) और एसयूवीज के लिए ऑल टेरेन (एटी) टायर शामिल हैं।

अपोलो टायर्स लिमिटेड के अध्यक्ष (एशिया प्रशांत, मध्य पूर्व और अफ्रीका (एपीएमईए) सतीश शर्मा ने इस टायर का अनावरण किया।

शर्मा ने कहा कि ऐप्टेरा एटी2 का कंपनी की गुजरात स्थित वडोदरा इकाई में उत्पादन किया जायेगा। एक बेजोड़ ऑन एंड ऑफ रोड ट्रैक्शन और टिकाऊपन के साथ पेश किए गए इस टायर का दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, मध्य पूर्व, भारत और एसई एशिया जैसे विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में अच्छी तरह से परीक्षण किया गया है।

ऑन-रोड और ऑफ-रोड दोनों हालातों में रुकावटों को संभालने की क्षमता से सुसज्जित, अपोलो ऐप्टेरा एटी2 को सभी तरह के रास्तों पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बनाया गया है। इसमें 3 डी इंटरलॉकिंग पाइप वाला एक पेटेंटेड ट्रैड डिजाइन है, डीपीएफ तकनीक वाली ट्रैड और सौ-टूथ टेक्नोलॉजी वाले किनारों वाला डिजाइन है, जो उच्च स्तरीय कर्षण प्रदान करता है।

अपोलो टायर्स का खेलों से पुराना नाता रहा है। यह रोमांच पसंद लोगों के लिए हमेशा नए साझेदार खोजती रहती है। इंग्लिश प्रीमियर लीग के पूर्व चैम्पियन मैनचेस्टर युनाइटेड और ईपीएल क्लब क्रिस्टल पैलेस के अलावा अपोलो टायर्स भारत में फुटबाल के अग्रणी क्लबों चेन्नइयन एफसी और मिनर्वा पंजाब एफसी का आधिकारिक पार्टनर है।

Full View

Tags:    

Similar News