भारत, चीन की सेना ने लद्दाख के एलएसी पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की इच्छा जताई

भारत और चीन की सेना ने सीमा बैठक समारोह (बीपीएम) में पूर्वी लद्दाख स्थित वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर आपसी संबंध मजबूत करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की इच्छा जताई है|;

Update: 2020-01-02 18:45 GMT

लेह। भारत और चीन की सेना ने सीमा बैठक समारोह (बीपीएम) में पूर्वी लद्दाख स्थित वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर आपसी संबंध मजबूत करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की इच्छा जताई है|

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि नये साल के अवसर पर बुधवार को सीमा बैठक समारोह आयोजित किया गया था।

उन्होंने बताया कि दोनों प्रतिनिधियों ने स्वतंत्र, अनुकूल और मैत्रीपूर्ण वातावरण में मुलाकात की। चीन की तरफ से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिनमें चीनी संस्कृति और सभ्यता को दर्शाया गया। प्रवक्ता ने बताया कि प्रतिनिधिमंडलों ने मौजूदा सौहार्दपूर्ण संबंध और सीमा पर विश्वास बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ब्रिगेडियर एच एस गिल और कर्नल मनोज कुमार ने किया और चीन की ओर से सीनियर कर्नल बाई मिन और लेफ्टीनेंट कर्नल ली मिंग जू ने इस बैठक में अपने देश की ओर से नुमाइंदगी की।
 

Full View

Tags:    

Similar News