भारत ने श्रीलंका को 2-0 से हराया
भारत ने दोनों हाफ में एक-एक गोल की मदद से श्रीलंका को बुधवार को 2-0 से हराकर सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप में विजयी शुरुआत की;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-06 00:49 GMT
ढाका। भारत ने दोनों हाफ में एक-एक गोल की मदद से श्रीलंका को बुधवार को 2-0 से हराकर सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप में विजयी शुरुआत की।
बंगबंधु नेशनल स्टेडियम में खेले गए ग्रुप बी के इस मुकाबले में आशिके कुरुनियन ने 35वें और लालियनजुआला छांगते ने 47वें मिनट में गोल किये। भारत का अगला मुकाबला शनिवार को मालदीव से होगा।