सामरिक संबंध बढ़ाने के पक्षधर हैं भारत और चीन
भारत और चीन ने रक्षा सहयोग और सामरिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के प्रति सहमति जतायी है
नयी दिल्ली। भारत और चीन ने रक्षा सहयोग और सामरिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के प्रति सहमति जतायी है। भारत और चीन के रक्षा मंत्रियों के बीच आज यहां हुई शिष्टमंडल स्तर की वार्ता में इस बात पर जाेर दिया गया।
Delegation led by Smt @nsitharaman in a bilateral meeting with Chinese delegation led by General Wei Fenghe, Hon'ble Defence Minister of China. The meeting emphasized on strengthening Indo-China defence cooperation and strategic ties.@EOIBeijing @IndiaInShanghai pic.twitter.com/Mea9riK3mx
भारत की यात्रा पर आये चीन के रक्षा मंत्री जनरल वी फेंग्हे ने सुबह श्रीमती सीतारमण से मुलाकात की जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच शिष्टमंडल स्तर की वार्ता हुई। इससे पहले जनरल वी ने सलामी गारद का निरीक्षण किया।
Smt @nsitharaman welcomes the Hon'ble Defence Minister of China Gen. Wei Fenghe at the South Block pic.twitter.com/rQse08kVkd
सीतारमण ने बातचीत के बाद ट्वीट किया, “ चीनी रक्षा मंत्री के साथ शिष्टमंडल स्तर की वार्ता हुई जिसमें भारत और चीन के बीच रक्षा सहयोग और सामरिक संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया।”
दोनों देशों की सेनाओं के बीच गत जुलाई में डोकलाम क्षेत्र में लगभग ढाई महीने चले गतिरोध के बाद चीन का कोई वरिष्ठ रक्षा अधिकारी पहली बार भारत यात्रा पर आया है।
समझा जाता है कि दोनों पक्षों ने बातचीत के दौरान सीमा पर परस्पर विश्वास बढ़ाने के उपायों तथा वास्तविक नियंत्रण रेखा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की। दोनों देशों के बीच लगभग साढ़े तीन हजार किलोमीटर लंबी सीमा है जिस पर कई क्षेत्रों में दोनों के बीच विवाद है। चार दिन की यात्रा पर आये जनरल वी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात की थी।