भारत और चीन ने कृषि सब्सिडी खत्म करने की मांग की
भारत और चीन ने यूरोपीय संघ, अमेरिका और कनाडा में किसानों को भारी कृषि सब्सिडी देने का विरोध करते हुए इसे खत्म करने की मांग की है;
नयी दिल्ली। भारत और चीन ने यूरोपीय संघ, अमेरिका और कनाडा में किसानों को भारी कृषि सब्सिडी देने का विरोध करते हुए इसे खत्म करने की मांग की है जिस पर विश्व व्यापार संगठन की दिसंबर में ब्यूनस आयर्स में होने वाली बैठक में चर्चा होगी।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि भारत और चीन ने संयुक्त रुप से 17 जुलाई को विश्व व्यापार संगठन में विकसित देशों में किसानों की दी जाने वाली भारी सब्सिडी खत्म करने की मांग करते हुए एक प्रस्ताव सौंपा है। विश्व व्यापार संगठन के प्रावधान ‘एकीकृत सहयोग प्रणाली’ के तहत विकसित देश अपने किसानों की भारी सब्सिडी देेते हैं।
भारत और चीन ने घरेलू स्तर पर अन्य सुधारों पर चर्चा करने से पहले इस प्रावधान को खत्म करने का प्रस्ताव किया है। भारत और चीन के इस प्रस्ताव पर दिसंबर में ब्यूनस आयर्स में होने वाली संगठन की 11 वीं मंत्रिस्तरीय बैठक में विचार विमर्श होगा। दोनों देशों का यह प्रयास विकासशील देशों के किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी का विरोध करने वाले विकसित देशों का सामना करने के लिए है।