भारत और चीन सीमा पर शांतिपूर्ण रिश्‍ते बनाए रखने पर सहमत: गोखले

भारत आैर चीन ने सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए दोनों देशों की सेनाआें के बीच संवाद तथा संचार की प्रकिया को बढ़ावा देने पर सहमति व्यक्त की है। विदेश सचिव विजय गोखले ने यह जानकारी दी है।

Update: 2018-04-28 15:25 GMT

वुहान। भारत आैर चीन ने सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए दोनों देशों की सेनाआें के बीच संवाद तथा संचार की प्रकिया को बढ़ावा देने पर सहमति व्यक्त की है। विदेश सचिव विजय गोखले ने यह जानकारी दी है।

#WATCH Live from China: MEA addresses the media in Wuhan. https://t.co/CUjQKf6gOB

— ANI (@ANI) April 28, 2018


 

गोखले ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बातचीत से इतर एक कार्यक्रम में पत्रकाराें से अनौपचारिक तौर पर आज कहा कि दोनों देश क्षेत्रीय सीमा स्थिरता को बनाए रखने के लिए संवाद तथा संचार की प्रकिया को मजबूत करने पर सहमत हुए हैं। उन्होंने बताया कि भारत और चीन आगे भी अनौपचारिक बातचीत जारी रखेंगें।

Full View

Tags:    

Similar News