इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बेनीवाल ने नागौर में बैलगाड़ी पर किया प्रचार

आरएलपी नेता और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल बुधवार को चुनाव प्रचार के दौरान नागौर लोकसभा क्षेत्र के एक गांव में रंगीन टोपी पहने बैलगाड़ी पर दिखे;

Update: 2024-04-03 22:03 GMT

जयपुर। आरएलपी नेता और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल बुधवार को चुनाव प्रचार के दौरान नागौर लोकसभा क्षेत्र के एक गांव में रंगीन टोपी पहने बैलगाड़ी पर दिखे।

बेनीवाल ने आईएएनएस को बताया, "ईडाणा के ग्रामीण हर चुनाव में मुझे अपना आशीर्वाद देते रहे हैं। आज भी वे मेरे लिए बैलगाड़ी लाए और उस पर सवार होकर प्रचार करने को कहा। पिछले लोकसभा चुनाव में भी मैंने इसी बैलगाड़ी पर सवार होकर प्रचार किया था।''

उनकी बैलगाड़ी यात्रा में उनके साथ नागौर विधायक हरेंद्र मिर्धा भी थे, जो उनकी भाजपा प्रतिद्वंद्वी ज्योति मिर्धा के चाचा हैं।

पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ने वाली ज्योति मिर्धा को भाजपा ने नागौर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा था, लेकिन वह हरेंद्र मिर्धा से 14,000 से अधिक वोटों से हार गईं।

बेनीवाल की आरएलपी ने 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के साथ गठबंधन किया था, लेकिन तीन कृषि कानूनों के मुद्दे पर इसे छोड़ दिया। वह हाल में इंडिया गठबंधन में शामिल हुए हैं। उन्हें नागौर सीट से टिकट मिला है।

Full View

Tags:    

Similar News