निर्दलीय विधायक राबिनस सिंगकोन ने अपना समर्थन वापस लिया
मेघालय में कांग्रेस नीत मेघालय संयुक्त गठबंधन(एमयूए) सरकार से आज एक निर्दलीय विधायक राबिनस सिंगकोन ने अपना समर्थन वापस ले लिया। ;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-17 14:40 GMT
शिलांग। मेघालय में कांग्रेस नीत मेघालय संयुक्त गठबंधन(एमयूए) सरकार से आज एक निर्दलीय विधायक राबिनस सिंगकोन ने अपना समर्थन वापस ले लिया।
अगले वर्ष विधानसभा चुनाव के मद्देनज सिंगकोन का इस्तीफा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मुख्यमंत्री मुकुल संगमा को भेजे एक पत्र में पूर्व संसदीय सचिव सिंगकोन ने सरकार से समर्थन वापसी को निजी कारण बताया है। सिंग्कोन ने कहा “ सरकार में रहते हुए मेरा अनुभव अच्छा नहीं रहा है और मंत्रियों की ओर से अधिक सहयोग नहीं मिला ।”