निर्दलीय उम्मीदवार विनय कोरे का भाजपा को समर्थन
कोल्हापुर जिला के शाहूवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक विनय कोरे ने आज भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-30 16:42 GMT
मुंबई। कोल्हापुर जिला के शाहूवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक विनय कोरे ने आज भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस से मुलाकात करने के बाद बुधवार को श्री कोरे ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा कर दी। कोरे एनडीए समूह में शामिल जन सुराज्य शक्ती पार्टी के थे लेकिन चुनाव से पूर्व यह सीट शिव सेना के हिस्से में चली गयी थी जिसके कारण कोरे ने बगावत कर दी और निर्दलीय चुनाव लड़ा था।
कोरे ने शाहूवाड़ी में शिव सेना के सत्यजीत बाबासाहब पाटिल सरूडकर को 27 हजार मतों से पराजित किया था।