हरिद्वार में गंगा की सफाई को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी

गंगा की सफाई और निर्बाध प्रवाह को लेकर उत्तराखंड़ के ऋषिकेश और कनखल हरिद्वार में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आज जारी;

Update: 2018-11-05 13:05 GMT

नयी दिल्ली। गंगा की सफाई और निर्बाध प्रवाह को लेकर उत्तराखंड़ के ऋषिकेश और कनखल हरिद्वार में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आज जारी है। इस मुद्दे को लेकर गंगोत्री से गंगासागर की यात्रा और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कम से कम सात राज्यों में किया गया है। 

संत गोपाल दास के उपवास को सोमवार को 135 दिन हो गए जबकि ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद सरस्वती की मातृसदन आश्रम में भूख हड़ताल 24 अक्टूबर से जारी है। 

आश्रम के प्रवक्ता ब्रह्मचारी दयानंद ने सोमवार को बताया कि संत गोपाल दास को शनिवार को हरिद्वार के जॉलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें एम्स ऋषिकेश में शिफ्ट कर दिया गया। 

प्रवक्ता ने दास की शिकायत का हवाला देते हुए कहा, ' ऋषिकेश में अस्पताल में सोमवार सुबह कुछ डाॅक्टरों दास को कुछ दवाई खिलानी चाही तो उन्होंने मना कर दिया और इन्कार करने पर उनके साथ झगड़ा किया गया। ”

इस बीच 'वाटरमैन ऑफ इंडिया' के नाम से चर्चित डॉ. राजेंद्र सिंह ने बताया कि गंगा सदभावना यात्रा रविवार रात को कानपुर पहुंच गई। औद्योगिक शहर में पूरे दिन जागरूकता कार्यक्रम और बैठकों के बाद इलाहाबाद के रास्ते आज रात इसके फतेहपुर पहुंचने का कार्यक्रम है। 

 सिंह ने यूनीवार्ता को फोन पर बताया कि दिवंगत प्रो. जीडी अग्रवाल द्वारा शुरू की गई हड़ताल का व्यापक असर सामने आ रहा है काफी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। 

 

Tags:    

Similar News