छात्रा की एआई से बनाई अश्लील फोटो, भेजकर मांगे पैसे, पुलिस कर रही जांच

नोएडा में साइबर अपराधियों ने अब एआई का इस्तेमाल आपराधिक वारदातों के लिए शुरू कर दिया है;

Update: 2024-05-01 23:36 GMT

नोएडा। नोएडा में साइबर अपराधियों ने अब एआई का इस्तेमाल आपराधिक वारदातों के लिए शुरू कर दिया है। एक छात्रा को उसकी अश्लील फोटो बनाकर उसके व्हाट्सएप पर भेजकर पैसों की मांग की गई है। छात्रा ने जब अश्लील फोटो भेजने वाले को कॉल करके जानकारी लेने की कोशिश की तो उसे धमकाया गया।

इसके बाद छात्रा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक यह मामला नोएडा के सेक्टर-126 थाना क्षेत्र का है। छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि 28 अप्रैल को अनजान नंबर से एआई जेनरेटेड फोटो भेजी गई।

उसने मामले की जानकारी पुलिस को देने की बात कही तो फोटो भेजने वाले ने धमकी दी कि उसकी तस्वीरों को परिवार और दोस्तों को भेज दिया जाएगा। इस मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News