गोण्डा जिला अस्पताल में चिकित्सक के साथ अभद्रता, तीनों आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में गोण्डा के नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित जिला अस्पताल के चिकित्सक के साथ अभद्रता करने का मामला प्रकाश में आया है;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-23 03:20 GMT
गोण्डा। उत्तर प्रदेश में गोण्डा के नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित जिला अस्पताल के चिकित्सक के साथ अभद्रता करने का मामला प्रकाश में आया है, जिस सिलसिले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने बुधवार को यहां बताया कि पथवलिया गांव निवासी अवधेश पाठक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था । उसे उपचार के लिये भुवनेश्वर , सरवन और राकेश कार से अस्पताल लेकर पहुंचे और आपात कक्ष में तैनात चिकित्सा मनोज गुप्ता के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को लेकर हुई कहासुनी के बाद तीनों लोगों ने उनके अभद्रता की और सरकारी काम में बाधा डालने का प्रयास किया।
उन्होंने बताया कि चिकित्सक की रिपोर्ट पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।