INDvsSA: मिताली राज की कप्तानी पारी से भारत ने बनाये 188 रन

कप्तान मिताली राज के अर्धशतक से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें वनडे मुकाबले में 49.3 ओवर में नौ विकेट पर 188 रन बनाए;

Update: 2021-03-17 13:59 GMT

लखनऊ। कप्तान मिताली राज (नाबाद 79) के अर्धशतक से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने यहां भारत रत्न अटल विहारी वाजयपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें वनडे मुकाबले में 49.3 ओवर में नौ विकेट पर 188 रन बनाए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से मिताली ने 104 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक नाबाद 79 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से नादिने डी क्र्लेक ने तीन विकेट, नोंदुमिसो शंगासे ने दो, तुमि सेखुखुने ने दो और मरिजाने काप ने एक विकेट लिया।

5⃣5⃣th ODI fifty for @M_Raj03! 👏👏

2⃣nd half-century of the series for #TeamIndia captain.👍👍 @Paytm #INDWvSAW

Follow the match 👉 https://t.co/HGSBgKF68c pic.twitter.com/RzGNTCqbum

— BCCI Women (@BCCIWomen) March 17, 2021

इससे पहले, भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और प्रिया पुनिया (18) काप की गेंद पर बोल्ड हो गईं। इसके बाद इस सीरीज में उम्दा प्रदर्शन करने वाली पूनम राउत भी इस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकीं और 18 गेंदों पर एक चौके की मदद से 10 रन बनाकर शंगासे की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गईं।

पूनम के आउट होने के तुरंत बाद ही स्मृति मंधाना सेखुखुने की गेंद पर आउट हो गईं। मंधाना ने 30 गेंदों पर तीन चौकों के सहारे 18 रन बनाए। भारतीय पारी लड़खड़ाने के बाद मिताली ने हरमनप्रीत कौर के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने सधी हुई बल्लेबाजी की। लेकिन हरमनप्रीत रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर चली गईं और फिर वापस बल्लेबाजी करने नहीं उतरी। हरमनप्रीत ने 55 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 30 रन बनाए।

मिताली ने इसके बाद एक छोर से पारी को संभाला। उनके अलावा अन्य किसी बल्लेबाज ने दूसरे छोर से मिताली का साथ नहीं दिया। भारत की पारी में मोनिका पटेल ने नौ, झूलन गोस्वामी ने पांच, दयालन हेमलता ने दो और सी प्रत्युशा ने दो रन बनाए।

Tags:    

Similar News