केरल में जातिगत हिंसा और आदिवासियों की हत्याओं की घटनायें बढ़ रही: आदिवासी महासभा

केरल के आदिवासी महासभा ने आरोप लगाया है कि राज्य में जातिगत हिंसा और आदिवासियों की हत्याओं की घटनायें बढ़ रही है;

Update: 2018-06-08 12:02 GMT

तिरुवनंतपुरम। केरल के आदिवासी महासभा ने आरोप लगाया है कि राज्य में जातिगत हिंसा और आदिवासियों की हत्याओं की घटनायें बढ़ रही है।

सांसद वी मुरलीधरन की अगुवाई में आदिवासी महासभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल जस्टिस(सेवानिवृत) पी सताशिवम से भेंट कर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आदिवासी के खिलाफ जातिगत हिंसा की घटनाओं में बढ़ोतरी के साथ ही विशेष मौलिक योजना(एससीपी), आदिवासी उप-योजना(टीएसपी) फंड और आदिवासी इलाकों में जमीनाें की बिक्री अनियमितताओं के संबंध में अवगत कराया गया। प्रतिमंडल ने संपूर्ण मामले के निष्पक्ष जांच कराये जाने की भी मांग की है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल ने प्रतिनिधमंडल को संबंधित मामलों में पूरी सहायता का आश्वासन दिया और उनका ज्ञापन यथोचित विचार-विमर्श के लिए मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन को अग्रेषित कर दिया।

Full View

Tags:    

Similar News