क्षेत्र में बढ़ते अपराध, और कानून व्यवस्था की चिंताजनक : सोहन लाल ठाकुर
होटल रीजेन्सी में सुंदर नगर विधानसभा उम्मीदवार सोहन लाल ठाकुर के साथ अल्का लांबा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया;
शिमला। होटल रीजेन्सी में सुंदर नगर विधानसभा उम्मीदवार सोहन लाल ठाकुर के साथ अल्का लांबा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। सुंदर नगर प्रत्याशी ने स्थानीय समस्याओं का ज़िक्र किया तथा क्षेत्र के विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। क्षेत्र में बढ़ते अपराध, और क़ानून व्यवस्था की चिंताजनक स्थिति को पत्रकारों से साझा किया।
पूर्व में विधायक रहते हुए अपने कामों को गिनाया और कहा कि पुनः निर्वाचित होने पर वह विकास की रफ़्तार को बढ़ाएँगे और महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देंगे। विकास के नाम पर आचार संहिता लागू होने से पहले जयराम सरकार ने शिला न्यास किया और जो भी उद्घाटन किया गया वह कांग्रेस सरकार के द्वारा शुरू की गयी थी।
जिन भवनों को फ़ीता काटा गया वो अधूरे हैं, रात में चोरी-चोरी उद्घाटन किया जिसकी जनता को भनक तक नहीं लगने दिया।