रक्तदान शिविर में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर लिया हिस्सा

  नालेज पार्क-तीन स्थित युनाईटेड ग्रुप ऑफ इंस्ट्टीयूशन्स में एक द्विवसीय रक्तदान शिविर का सफल आयोजन लायंस क्लब के साथ कराया गया;

Update: 2018-04-06 15:40 GMT

ग्रेटर नोएडा।  नालेज पार्क-तीन स्थित युनाईटेड ग्रुप ऑफ इंस्ट्टीयूशन्स में एक द्विवसीय रक्तदान शिविर का सफल आयोजन लायंस क्लब के साथ कराया गया।

शिविर में एमबीए एवं इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं, शिक्षक एवं स्टाफ ने 150 यूनिट ब्लड दान कर समाज कल्याण में सराहनीय योगदान दिया। कॉलेज के चेयरमेन जीजी. गुलाटी ने कहा कि रक्तदान करना किसी जरूरतमंद की जान बचाने के समान है और इससे बड़ा कोई दान नहीं है। शिविर को सफल बनाने में कंप्यूटर साइंस संकाय के हेड समीर अस्थाना का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 

इस अवसर पर कालेज की सीईओ मोना गुलाटी पुरी, प्रिंसिपल डॉ. नरेन्द्र कुमार, वाइस प्रिसिपल डॉ. हरीश कुमार इत्यादि उपस्थित रहे तथा छात्रों का मनोबल भी बढाया।

Full View

Tags:    

Similar News