टाटा मोटर्स यात्री वाहनों की कीमतों में करेगी बढ़ोतरी
ऑटोमोबाइल क्षेत्र की अग्रणी कंपनी टाटा मोटर्स ने मंगलवार को कहा कि लागत खर्च बढ़ने के कारण वह अपने सभी यात्री वाहनों की कीमतों में 60,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी।
By : एजेंसी
Update: 2018-03-20 18:12 GMT
मुंबई। ऑटोमोबाइल क्षेत्र की अग्रणी कंपनी टाटा मोटर्स ने मंगलवार को कहा कि लागत खर्च बढ़ने के कारण वह अपने सभी यात्री वाहनों की कीमतों में 60,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी के मुताबिक, नई कीमतें एक अप्रैल 2018 से लागू होंगी।
टाटा मोटर्स के पेसैंजर व्हीकल्स बिजनेस के अध्यक्ष मयंक प्रतीक ने कहा, "लागत में बढ़ोतरी, बदलते बाजार और विविध आर्थिक कारकों के चलते हमें कीमतें बढ़ाने पर विचार करने को बाध्य होना पड़ा, लेकिन हमें आशा है कि हम टियागो, हेक्सा, टिगोर और नेक्सन जैसे बेहतरीन उत्पादों के बल पर हम आने वाले समय में अपने विकास के लक्ष्य को बनाए रखेंगे।"