कांग्रेस पर आरोप इज्जत बचाने के लिये अपना रही गलत हथकंडे
कांग्रेस ने पंचायत चुनाव प्रक्रिया का सरेआम उल्लंघन करके सरपंच तथा पंचों के चुनाव लड़ने के लिये चुनाव मैदान में उतरे शिअद के उम्मीदवारों के पर्चे रद्द कर दिये;
चंडीगढ। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस गांवों में अपना आधार खो चुकी है तथा गलत हथकंडे अपना कर अपनी इज्जत बचाने के लिये विपक्ष के उम्मीदवारों के पर्चे अलोकतांत्रिक ढंग से रद्द कर दिये ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पंचायत चुनाव प्रक्रिया का सरेआम उल्लंघन करके सरपंच तथा पंचों के चुनाव लड़ने के लिये चुनाव मैदान में उतरे शिअद के उम्मीदवारों के पर्चे रद्द कर दिये ।
पार्टी के प्रवक्ता दलजीत चीमा ने आज यहां कहा कि इस काम में सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया गया ।
बड़ी गिनती में अकाली उम्मीदवारों के पर्चे रद्द किये गये हैं ।उन्होंने कांग्रेस के इस अलोकतांत्रिक तरीके की निंदा करते हुये कहा कि जीरा ,गुरू हरसहाय तथा फिरोजपुर में अकाली प्रत्याशियों के पर्चे दाखिल नहीं करने दिये गये ।कांग्रेस ने कमजोर उम्मीदवारों को जिताने के लिये चुनाव नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाईं ।
गुरदासपुर विधानसभा क्षेत्र में कादियां ,फतेहगढ चूडियां तथा डेरा बाबा नानक मेें सारे अकाली उम्मीदवारों के कागज रद्द कर दिये । उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या करार देते हुये कहा कि लोकतंत्र की असली भावना पंचायत चुनावों से शुरू होती है ।खेमकरन में भी पार्टी उम्मीदवारों को पर्चे दाखिल नहीं करने दिये ।
तरनतारन जिले में कांग्रेसी उम्मीदवारों को लाभ पहुंचाने के लिये अकाली उम्मीदवारों के पच्चीस फीसदी पर्चे रद्द कर दिये गये ।जहां भी अकाली उम्मीदवार मजबूत नजर आया वहीं अकालियों के कागज रद्द करने के लिये सरकारी तंत्र का दुरूपयोग किया गया ।अकेले पट्टी इलाके में कांग्रेसी उम्मीदवारों को लाभ पहुंचाने के लिये 90 फीसदी कागज रद्द किये गये ।