सृजन घोटाला मामले में कथित तौर पर संलिप्त रेखा मोदी के आवास पर आयकर का छापा

आयकर विभाग की टीम ने आज बहुचर्चित करोड़ रुपये के सृजन घोटाला मामले में कथित तौर पर संलिप्त सामाजिक कार्यकर्ता और कई स्वयं सेवी संगठन चलाने वाली रेखा मोदी समेत चार लोगों के आवास पर आज छापेमारी;

Update: 2018-09-06 16:34 GMT

पटना।  आयकर विभाग की टीम ने आज बहुचर्चित करोड़ रुपये के सृजन घोटाला मामले में कथित तौर पर संलिप्त सामाजिक कार्यकर्ता और कई स्वयं सेवी संगठन चलाने वाली रेखा मोदी समेत चार लोगों के आवास पर आज छापेमारी की।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि आयकर विभाग की टीम ने पटना के एस. पी. वर्मा रोड में सरस्वती अपार्टमेंट स्थित श्रीमती मोदी के फ्लैट में छापेमारी की। तलाशी का काम जारी है। आयकर अधिकारियों के अनुसार तलाशी का काम पूरा होने के बाद ही छापेमारी में मिली सम्पत्ति और दस्तावेजों के संबंध में जानकारी दी जा सकती है।

सूत्रों ने बताया कि आयकर की टीम श्रीमती मोदी से पूछताछ भी कर रही है। आयकर की एक अन्य टीम ने भागलपुर के तिलकामांझी बाजार स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विपिन शर्मा, भीखनपुर मुहल्ला में व्यवसायी किशोर घोष के आवास तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर भी छापेमारी की है।

इसी तरह जमीन कारोबारी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) नेता दीपक वर्मा के सबौर स्थित आवास पर छापेमारी की।

 

Tags:    

Similar News