मप्र में आशा सहयोगियों की प्रोत्साहन राशि बढ़ी

मध्य प्रदेश में आशा सहयोगियों की प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी करने के मंगलवार को आदेश जारी किए गए;

Update: 2019-01-16 00:55 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश में आशा सहयोगियों की प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी करने के मंगलवार को आदेश जारी किए गए। अब आशा सहयोगियों को प्रति विजिट (दौरा) मिलने वाली रकम 250 रुपये से बढ़कर 300 रुपये कर दी गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक निशांत वरवडे ने मंगलवार को जारी आदेश में कहा कि आशा सहयोगियों केा मिलने वाली प्रोत्साहन राशि 50 रुपये प्रति विजिट बढ़ाया गया है, अब प्रति विजिट पर 250 रुपये के स्थान पर 300 रुपये मिलेंगे। प्रतिमाह विजिट की सीमा 25 ही रहेगी।

आदेश में कहा गया है कि आशा सहयोगियों को यह लाभ अक्टूबर माह से मिलेगा जो नवंबर में देय होगा। 

Full View

Tags:    

Similar News